सतना।मध्य प्रदेश शासन के उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर चित्रकूट जाते समय को अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे और भाजयुमो के जिला पदाधिकारी रहे स्वर्गीय अंकित तिवारी यज्ञकर्ता के बिरला कालोनी स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।उर्जा मंत्री ने शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री ऋषभ सिंह समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जंगल मे पैदल चल छतिग्रस्त टॉवर का काम देखने पहुँचे ऊर्जामंत्री
सतना से चित्रकूट जाते समय ऊर्जामंत्री प्रदुम्मन सिंह तोमर का काफिला रात 12 बजे के करीब चितहरा के पास रूका, ऊर्जामंत्री को जानकारी मिली थी पिछले दिनों तेज हवा के कारण मुख्य रोड से जंगल के अंदर स्थित बिजली टॉवर गिरने से बिजली प्रवाह ठप्प हो गया था,जिसके सुधार कार्य मे बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए थे,आधी रात जंगल मे पैदल चल ऊर्जामंत्री ने सुधार कार्य का अवलोकन किया,टॉवर गिरने के कारण चित्रकूट, मझगवां, बरौंधा आदि सब स्टेशन की विधुत प्रवाह ठप्प था।
ऊर्जा मंत्री का दौरा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment