चित्रकूट। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल बांदा एस के भगत, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में तहसील सभागार कर्वी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद पूरे जोर-शोर से तहसील, थाना, ब्लाक दिवस मनाए जाने का कार्यक्रम चल रहा है इसमें जो पिछले पांच वर्षों में जो कमियां रह गई थी उसे कैसे कम करें इस पर कार्य हो रहा है उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 90 प्रतिशत से अधिक निस्तारण तत्काल सुनिश्चित कराएं राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित करके समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का मतलब यह होता है कि उसी दिन ही समस्या ग्रस्त व्यक्ति की समस्या का हल अगर हो जाए तो पीड़ित व्यक्ति खुश होकर अपने घर जाएगा और प्रशासन का गुणगान भी करेगा उन्होंने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से कहा कि समाधान दिवस के ही दिन संबंधित अधिकारियों को लगाकर समस्याओं का निस्तारण कराकर फीडबैक अवश्य लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज जो संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई है संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग की समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत करेंगे उन्होंने कहा कि शासन द्वारा क, ख, ग, घ, चार श्रेणी में शिकायतों के निस्तारण के लिए बांटा गया है जिसमें राजस्व तथा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएंगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में जो समस्याएं प्राप्त होती है उसका भी सही तरीके से निस्तारण किया जाए जो भी समस्याएं प्राप्त हो उनका एक सप्ताह के अंदर गुणवत्ता पूर्ण करें तथा फीड भी कराएं उन्होंने कहा कि इस समय खेत खाली हो गए हैं जो भूमि संबंधी मामले हैं उनकी पैमाइश करा दिया जाए तथा जो सरकारी कार्य के लिए जमीनों पर कुछ विवाद है उसको भी समाधान करें ताकि विकास कार्य कराए जा सके उन्होंने कहा कि समाधान दिवस समन्वय दिवस भी है सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से कराएं उन्होंने कहा कि अब ब्लॉक दिवस भी मनाया जाएगा शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, उप निदेशक कृषि बाल गोविंद यादव, तहसीलदार संजय अग्रहरी, नायब तहसीलदार रामानंद मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।