ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं व कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश
जिला कटनी – जिले के सभी सीईओ जनपद अपने क्षेत्र के एक-एक कस्बे में स्वच्छता कार्य कराते हुए कस्बे को आदर्श बनाएं। बड़ी ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाएं। गांव स्वच्छ दिखने चाहिए और कार्य करते हुए सात दिवस के अंदर जानकारी फोटो सहित उपलब्ध कराएं। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाएं। कार्य में प्रगति नहीं दिखी तो संबंधित कार्रवाई के लिए तैयार रहें। ग्रामीण विकास विभाग के विकास कायों, योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायतों में सफाई पर ध्यान न दिए जाने पर नाराजगी जताई और बनाए गए नाडेप का लोग उपयोग लोग करें व सफाई पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने अप्रसन्नता जाहिर की और रेड जोन की ग्राम पंचायतों में जीआरएस के माध्यम से देर शाम तक कार्ड बनाने का कार्य कराने के निर्देश दिए। सभी जनपद सीईओ को 7 दिवस के अंदर प्रगति के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए।
कन्या विवाह, निकाह कार्यक्रम में सामग्री की क्वालिटी का रखें ध्यान
कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने वधू को दी जाने वाली सामग्री की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने और तत्काल तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही विवाह कार्यक्रम में उपयोग की जाने वाली पूजन सामग्री की खरीदी महिला स्व सहायता समूहों से करने, दिव्यांग, पुर्नविवाह, अंतर जातीय विवाह करने वालों को विशेष रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह करने प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इससे पहले डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा ने पुनः प्रारंभ हो रही मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले की अच्छी रैकिंग पर संतोष जताते हुए अधिकारियों की प्रशंसा की। साथ ही वर्तमान में धीमी प्रगति होने पर जनपद पंचायत सीईओ रीठी, ढीमरखेड़ा व बहोरीबंद को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने हितग्राहियों को सस्ते दर रेत उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने और जहां पर रेत अधिक महंगी पड़ रही पहले उन क्षेत्रों को प्राथमिकता देने के निर्देश बैठक में दिए।
अमृत सरोवरों का समय सीमा में कार्य कराएं पूर्ण
अमृत सरोवर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने और निर्माण में जनभागीदारी होने पर बोर्ड में उसे भी अंकित कराने के निर्देश दिए। मस्टर रोल व निर्माण में आ रही समस्या के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित नर्सरी के माध्यम से पौधे लेकर बारिश प्रारंभ होते ही उन्हें रोपने के लिए स्थलों का चयन अभी से कर लेने और समूहों के रूरल मार्ट को आकर्षक बनाने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए।
15वें वित्त के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधूरे पड़े कार्र्याे को लेकर नाराजगी जताई और लापरवाही करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए। इसके अलावा महिला मेट, आजीविका एक्सप्रेस, बैंक सखी, शोेेकपिट निर्माण सहित अन्य कार्यों की भी कलेक्टर ने समीक्षा की और निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे सहित सभी जनपद पंचायतों के सीईओ व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

