जिला कटनी – गंगा सप्तमी-मातृ दिवस पर स्वर्ग धाम घाट महानदी पर प्रसाद वितरण किया गया एवं सफ़ाई सहित माताऔ और अन्य सभी का त्यागी जी ने पूजन किया।
रविवार 8 मई साम 4 बजे आप सपरिवार इष्ट मित्रों सहित बच्चे बूढ़े जवान सभी ने माँ महानदी की गोद में पूजन कर महानदी की सफाई किया और नदियों को बचाने संकल्पित होकर कार्य करने के साथ ही मातृ दिवस पर हर माँ चाहे वह गीता,गायत्री,गंगा,गौ माता,धरती माँ सभी माताऔ को पूजने और उनके अस्तित्व की रक्षा करने हम सब एकत्र हो तभी देश की शान है तभी देश महान बनेगा इसी भाव को लेकर धरती पर स्वर्ग बनाने संकल्पित राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण हेतु समर्पित त्यागी ने आग्रह किया है कि कुम्भ क्षेत्र स्वर्ग धाम घाट महानदी पर प्रसाद वितरण के साथ विचार वितरण मे भी उपस्थित हुए ।
जितेन्द्र साहू जी की और से आश्रम से नदी घाट तक आने जाने की निशुल्क सेवा दी गयी
साथ ही पूरे गाव मे बांटा गया प्रसाद ।
प्रसाद व्यवस्था राजस्थान ,पंजाब ,और दिल्ली के पवित्र जनो के और से रही
कार्यक्रम साम 4 बजे से 6 बजे तक रखा गया सबने संकल्प लिया कि हम अपनी धरती माता की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व समर्पित करके ही चैन पायेंगे।
सेवार्थ- कर्मयोगी पृकृति पुत्र त्यागी जी
ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत जहाँ संस्कृति का संवर्धन हो रहा है।