छोटे बच्चों संग ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं के लिए रेलवे ने राहत दी है, माताओं को आराम सफर देने रेलवे ने ट्रेनों में बेबी बर्थ की शुरुआत की है, फिलहाल यह अभी ट्रायल पर है, रेलवे बर्थ के बगल में सुरक्षा उपाय में एक स्टॉपर भी मुहैया कराएगा ताकि छोटा बच्चा सोते समय नीचे न गिरे।
ट्रेनों में बेबी बर्थ की शुरुआत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
