बछवाड़ा-बजरंग दल की बैठक सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु०यादव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 20 at 9.44.30 AM

 

बछवाडा़ (बेगूसराय):~ संगठन विस्तार हेतु बजरंगदल कार्यकर्ताओ की बैठक शनिवार को रानी-1 पंचायत के जट्टा बाबा ठाकुरवारी में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सह संयोजक अविनाश यादव ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए सह संयोजक अविनाश यादव ने कहा की आज हिन्दू समाज के लोग जात-पात करके आपस उलझते रहते है, जिसका नतीजा है कि दूसरे समुदाय के लोग हमारे ऊपर हावी हो रहे है। वही सरकार दूसरे समुदाय के एकजुटता को देखकर तुष्टिकरण की निति को अपनाकर हिन्दू समाज के लोगो की अनदेखी कर रही है।
हम सभी को एक होकर पुरे बिहार में जो गौ हत्या हो रही है उसका प्रचार प्रसार कर उसे रोकने पर बल देना चाहिए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विश्वहिन्दु परिषद के जिलामंत्री विकास भारती व बजरंगदल के पूर्व प्रखंड संयोजक प्रिंस कुमार रॉय ने बछवाड़ा में संगठन विस्तार पर विशेष जोड़ देते हुए कहा की संगठन को मजबूत किये बिना हमलोग हिन्दू राष्ट्र की कल्पना नही कर सकते है, हम युवाओ को अपनी संस्कृति को भूलनी नही चाहिए।इलाके में जो धड़ल्ले से हो रही गौ हत्या को लेकर लोगो को जागरूक कर गौ हत्या को रोकने के लिए विशेष जगरुकता की जरूरत है। मौके पर शशिरंजन राय,नितीश कुमार,सोनू कुमार,प्रियतोष रॉय,अरविन्द कुमार,सुनील यादव,विशाल सोनी,घनश्याम कुमार,लालू कुमार,राधेश्याम कुमार,राजेश पासवान,आशुतोष कुमार,राहुल कुमार,आलोक कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment