मानिकपुर में इफ्को नैनो तरल यूरिया पर आधारित किसान गोष्ठी का आयोजन-आंचलिक ख़बरें- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 10 at 7.22.32 PM 1

 

चित्रकूट। राज्य मंत्री सहकारिता जे0पी0एस0 राठौर जी के निर्देशानुसार जनपद चित्रकूट के विकासखंड मानिकपुर में इफ्को नैनो तरल यूरिया पर आधारित किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें भारी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि अरविंद मिश्रा ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड मानिकपुर,जिला कृषि अधिकारी राजपति शुक्ला,खण्ड विकास अधिकारी धनंजय सिंह,सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता नरेन्द्र सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। WhatsApp Image 2022 05 10 at 7.22.32 PM कृषि विभाग के तकनीकी सहायक ध्रुव कुमार एवं आशीष कुमार द्वारा मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए मृदा नमूना परीक्षण कराने की जानकारी दी गई, एवं इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवम तिवारी द्वारा नैनो यूरिया के उपयोग एवं लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। और मुख्य अतिथि द्वारा नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ नैनो यूरिया के प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया, ताकि प्रतेक कृषक को नैनो तरल यूरिया की जानकारी मिल सके और बताया कि नैनो तरल यूरिया के प्रयोग से सरकार को प्रति बोरी लगभग 900 रूपए सब्सिडी की बचत होगी ,जिसे सरकार विकास कार्य में उपयोग मेंला सकती है।। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि नैनो यूरिया के एक बाटल की कीमत 240 रूपए है और यह एक एकड भूमि में उपयोग में लाई जाती है, जबकि किसान एक एकड भूमि में तीन बोरी यूरिया का छिड़काव करते हैं, जिसकी लागत लगभग किराया भाडा लेकर 900 रूपए तक पड जाता है, इस प्रकार नैनो यूरिया के उपयोग से किसान की लागत एक तिहाई हो जाती है। आने वाले दिनो मे नैनो तरल यूरिया किसान की आय दोगुनी करने में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही गोष्ठी में सभापति मानिकपुर साधन सहकारी समिति एवं ऐचवारा साधन सहकारी समिति, प्रधान गण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। गोष्ठी का आयोजन इफ्को क्षेत्रीय प्रबंधक शिवम तिवारी द्वारा कुशलतापूर्वक संपादित किया गया।

 

Share This Article
Leave a Comment