जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही जल संकट का तत्काल निदान-आंचलिक ख़बरें- राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 11 at 3.38.09 PM

झाबुआ 11मई ,2022 पेटलावद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेडदा के 02 फलियों क्रमशः उण्डावा एवं माल फलिया में जल संकट की सूचना प्राप्तं होने पर कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद अमित व्यास ,अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , बघेल के साथ जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत का अमला मौके पर उपस्थित हुआ एवं स्थानीय ग्राम वासियों से चर्चा कर दोनो फलियों में पेयजल व्यपवस्था बहाल करने हेतु तत्काल पेयजल टंकी रखवाकर टेंकर के माध्यम से पेजयल आपूर्ति सुनिश्चित करायी गयी। जल संकट के स्थाई हल हेतु WhatsApp Image 2022 05 11 at 3.38.10 PM मनरेगा योजनान्तार्गत 02 सामुदायिक कूप स्वीकृत कराये गये इसके अतिरिक्‍त घटते जलस्तहर को देखते हुए जल संरक्षण संबंधी कार्य जैसे सामुदायिक तालाब, कंटुर ट्रेंच, चेक डेम, गेबियन इत्यासदि संरचनाआं हेतु साईट सिलेक्शन किया गया ,पीएचई विभाग द्वारा पेयजल पेयजल स्त्रोत हेतु सर्वे कर बोरिंग कराने हेतु स्थांन चिन्हााकिंत किया गया उक्त् कार्य पूर्ण होने तक दोनों फलियों में के १० से १२ परिवारों जो कि वर्तमान ग्राम पंचायत बेडदा से लगभग २ किलोमीटर दूर खेतों निवास कर रहे है को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु टेंकर सप्लाई निंरतर रखने हेतु ग्राम पंचायत बेडदा के सचिव/ग्राम रोजगार सहायक को पाबंद किया गया।
ग्रामवासियों ने त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment