आकांक्षी विकासखंडों के मूल्यांकन की प्रगति की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
जिला कटनी – आकांक्षी विकासखंडों के नोडल अधिकारी प्रत्येक माह की 15 तारीख तक आकांक्षी संकेतकों से संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर डाटा प्रविष्ट करायें और प्रविष्टि डाटा पोर्टल पर अनुमोदन भी करें। साथ ही जिलास्तरीय विभाग प्रमुख प्रत्येक माह की 15 तारीख तक विकासखण्ड स्तरीय अमले की बैठक आयोजित करें व संबंधित आंकड़ों की समीक्षा कर प्रविष्टी करायें। निर्धारित प्रारुप में प्रमाण पत्र जिलास्तर को उपलब्ध कराया जाये। ताकि आंकड़ों का अवलोकन कर अनुमोदन की कार्यवाही समय सीमा में की जा सके। यह निर्देश प्रबंध संचालक म.प्र. पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर विवेक पोरवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आकांक्षी विकासखण्डों के मूल्यांकन कार्यक्रम की प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभाग प्रमुखों को दिये। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी मौजूद रहे। जिले के विजयराघवगढ़, रीठी एवं ढीमरखेड़ा विकासखण्डों को आकांक्षी विकासखण्डों की श्रेणी में चयनित किया गया है।
श्री पोरवाल ने सभी विभाग प्रमुखों से विकासखण्ड स्तर पर पूर्व माह के एवं वर्तमान माह के आंकड़ों का तुलनात्मक विश्लेषण कर लक्ष्यों की बेहतर प्रगति के लिये रणनीति तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हर माह योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग वेब पोर्टल पर आंकड़ों को फ्रीज करते हुये विश्लेषण कर रिपोर्ट को अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करें।
श्री पोरवाल ने संबंधित विभाग प्रमुखों से कहा कि आकांक्षी संकेतकों की समीक्षा सीधे मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुये आंकड़ों की प्रविष्टि के दौरान डाटा की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उप संचालक कृषि विभाग को कृषि और सहयोगी सेवायें, प्रमाणित बीजों की उपलब्धता बढ़ाने के लिये प्रयास करने और योजना के प्रचार-प्रसार में वृद्धि कर उच्च उत्पादन वाली किस्मों को बढ़ावा देने के निर्देश भी बैठक में श्री पोरवाल ने दिये।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये श्री पोरवाल ने सभी शालाओं में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने और फर्नीचर की व्यवस्था करने शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये। सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित संकेतकों के संबंध में मैदानी अमले की प्रगति रिपोर्ट का सत्यापन कराने और संबंधित विभाग प्रमुखों एवं विकासखण्ड स्तरीय लोक सेवकों को प्रशिक्षित कराने के निर्देश भी श्री पोरवाल में बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।