थाना कोतवाली टिम द्वारा नाईट कांबिग गस्त के दौरान की गई प्रभावी कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 13 at 4.24.56 PM

 

 09 साल से फरार ईनामी 5000 रुपये के स्थाई फरारी वारंटी को किया गिरफ्तार।
 06 गिरफ्तारी वारण्टीयो को किया गिरफ्तार ।
 अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा फरार अपराधियो की गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटीयो, गिरफ्तारी वारंट, इनामी/फरारी बदमाशो की गिरफ्तारी गुण्डा /निगरानी बदमाश , जिला बदर व पुराने अपराधो के आरोपीयो की धरपकड के लिये पुलिस अधिक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपराधियो को पकडने हेतु नाईट काँम्बींग गस्त हेतु निर्देशीत किया गया था । जिसके पालन में एसडीओपी. झाबुआ ,थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ द्वारा दिनांक 12.05.22 को रात्री मे टीमे गठीत कर थाना द्वारा कस्बा व देहात मे दबीशे दी गई । दबीश के दौरान अप.क्र.349/2014 धारा 363,366,376 भादवि. 7/8 पाक्सो एक्ट का फरार आरोपी बापु पिता कालु खराडी जाति भील निवासी ग्राम गोला छोटी का घटना दिनांक 14.05.2014 से ही फरार था जिसका माननिय न्यायालय झाबुआ द्वारा आरोपी स्थाई फरारी वारंटी जारी किया गया था ,पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा 5000 रु का ईनाम उद्धघोषित किया गया था । उक्त आरोपी को ग्राम गोला छोटी मे टिम द्वारा तलाश कर घेराबंदी कर पकडा ।
नाईट कांबिग गश्त की दबिशो के दौरान माननिय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटीयो को टीम द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबीशे दी गई है जो अलग अलग प्रकरणो मे फरार कुल 06 वारण्टीयो को घेराबंदी कर पकडा गया एवं निगरानी व गुण्डे बदमाशो को चेक किया गया । दौराने कांबिग गश्त के सुचना मिलने पर थाना कोतवाली के अपराध क्रं. 597/2022 धारा 363,366,376(2) एन.भादवि. 5 एल/6,5 जे (II)पाँक्सो एक्ट के आरोपी श्रवण पिता रुमाल उर्फ राजु अजनार नि.मोजीपाडा को पकडा गया । उपरोक्त आरोपी/वारंटीयो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । आरोपी/ वारण्टीयो की धरपकड करने वाली टीम में थाना प्रभारी संजय रावत, उनि.के.सी.सिर्वी, उनि.उषा अलावा , उनि,गुलाबसिंह वर्मा, उनि.महावीर वर्मा,उनि.हीरालाल मालीवाड,उनि.भारतसिंह नायक,सउनि.जगदीश नायक,सउनि.पवन भिण्डे,सउनि.लालचन्द परमार,प्रआर. तानसिहं , आर. 99 जितेन्द्र, आर. 563 रामप्रताप, आर. 280 विजय आर.52 भैरुसिंह व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।

Share This Article
Leave a Comment