राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल हेतु प्रतिभा चयन 14 मई 2022 को धार में-आंचलिक ख़बरें- राजेन्द्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read

 

झाबुआ, 13 मई, 2022। राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल हेतु रायफल, पिस्टल एवं शॉटगन का प्रतिभा चयन दिनांक 14 मई 2022 को प्रातः 09.00 बजे से जिला बैडमिन्टन हॉल किला मैदान, रतलाम रोड धार में आयोजित किया जा रहा हैं। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में 13 से 16 वर्ष के इच्छुक बालक/बालिका खिलाडी भाग ले सकते हैं । प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका खिलाडी दिनांक 14 मई 2022 को प्रातः 09.00 बजे जिला बैडमिन्टन हॉल किला मैदान, रतलाम रोड धार में जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य हैं।

Share This Article
Leave a Comment