झाबुआ 14 मई ,2022 !सर्किट हाउस झाबुआ के परिसर में चमगादड़ पक्षी मृत पाए जाने की सूचना प्राप्त होने पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीम डॉ दिवाकर, डॉ रमेश भूरिया पंथी एवं पचाया ने परिसर में मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों का निरीक्षण किया मौके पर 18 मृत चमगादड़ पक्षी पाए गए चमगादड़ पिछले 3-4 दिनों के हो सकते हैं क्योंकि कुछ चमगादड़ सड़े हुए पाए गए l 18 में से 2 मृत चमगादड़ परीक्षण हेतु राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया l प्राथमिक तौर पर मृत्यु का कारण अत्यधिक गर्मी के बढ़ने से डिहाइड्रेशन एवं हीट स्ट्रोक से चमगादड़ों में मृत्यु की संभावना है l भोपाल से रिपोर्ट आने पर मृत्यु की पुष्टि की जाएगी l वर्तमान में सर्किट हाउस में लगभग 40-50 पेड़ों पर दिनभर चमगादड़ अधिक संख्या में विश्राम करते हैं l.
सर्किट हाउस झाबुआ परिसर में मृत चमगादड़ का निरीक्षण करने पशु चिकित्सा विभाग का अमला पहुंचा-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर
