शिविर स्थल पर कलेक्टर महोदय के द्वारा आजीविका परियोजना के स्वयं सहायता समूह को ₹ 6 लाख, 05 लाडली लक्ष्मी आश्वासन पत्र, 02 महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया , 02 व्यक्तियों को ऋण पुस्तिका डिजिटल प्रदान की गई ,! एक व्यक्ति का फौती नामांतरण स्वीकृत किया गया एक व्यक्ति का भूमि सीमांकन प्रमाण पत्र दिया गया! अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास तत्काल पूर्ण करें — कलेक्टर
झाबुआ, 14 मई , 2022। जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल ‘‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ जिसके अंतर्गत चयनित दूरस्थ ग्राम में प्रति सप्ताह सायं 7:00 बजे पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं से रूबरू करवाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ किस तरह प्राप्त हो रहा है। इसकी समीक्षा इस शिविर में की गई। कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण एवं विभागीय योजनाओं से अवगत कराना था। सायं 7:00 बजे पहुंचने का मुख्य कारण अधिकांश ग्रामीण लोग अपने गांव में ही रहते हैं इसलिए उनसे रूबरू अच्छे से चर्चा हो सकती है ! इस हेतु विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं झाबुआ अनुभाग के अधिकारी 13 मई को दोपहर 3:00 बजे ही ग्राम समोई पहुंच चुके थे ,जहां पर जिला अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों से समस्याओं को जाना और उनसे प्राप्त आवेदन प्राप्त किए उसका निराकरण शिविर स्थल पर किया गया कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रात्रि 7 बजे के लगभग पहुंचे और यहां आते से ही गांव की नन्हीं बिटिया योगिता के साथ पौधारोपण किया बिटिया योगिता के द्वारा इस पौधे का नाम सीता रखा ! स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करते हुए दोनों बेटियों ने आश्वासन दिया कि हम इसे नियमित पानी देंगे! यहां ग्राम समोई में ग्रामीणों के साथ रूबरू चर्चा करने के लिए उपस्थित हुए।
कलेक्टर मिश्रा ने यहां बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं का शिविर में ही निराकरण किया । शिविर स्थल ग्राम पंचायत समोई में कलेक्टर के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जो हितग्राहियों के द्वारा अभी तक पूर्ण नहीं किए गए हैं जिसके कारण अन्य लोगों के आवास स्वीकृत होने के पश्चात भी नहीं दे पा रहे है, ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को समझाया कि आप अपने आवास जिसकी राशि आपको प्राप्त हो चुकी है तत्काल पूर्ण करें जिससे दूसरे लोगों का नंबर तत्काल आ सकते हैं यदि आपके द्वारा समय पर पूरा नहीं किया गया तो प्रशासन आपके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी और आपका दिया गया आवास भी निरस्त कर अन्य को दे दिया जाएगा , कृपया इसे गंभीरता से ले ले ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि हम तत्काल आवास पूर्ण कर लेंगे कृपया हमें एक सप्ताह का समय दे दीजिए यदि हम पूरा नहीं करते हैं तो हमारा आवास निरस्त कर दिया जाए ! यहां पर आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया एवं संबंधित को निर्देश दिए कि यहां पर कैंप लगाकर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाएं। कलेक्टर द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यहां पर लोगों को स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया! उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए पूछा कि आपको यहां पर उचित मूल्य का राशन समय पर प्राप्त हो रहा है या नहीं या निर्धारित मात्रा में प्राप्त हो रहा है या नहीं ! ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि हमें उचित मूल्य की दुकान पर समय पर अनाज और निर्धारित मात्रा के अनुसार ही अनाज प्राप्त हो रहा है !कलेक्टर द्वारा इस पर उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन को बधाई दी !
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि हम आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए ही आपके गांव में आए हैं। आपको झाबुआ नहीं आना पडे इसके लिए प्रशासन स्वयं आपके द्वार पर उपस्थित है। आपकी जो भी समस्याए है उसके निराकरण के लिए आगे आए। कलेक्टर , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु भूरिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि सूरसिंह हटीला के द्वारा रात्रि चौपाल शिविर स्थल पर लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रत्येक लाडली बालिकाओं को 1.18 लाख के आश्वासन पत्र दिए गए , जिसमें कु कृतिज्ञा पिता दिलीप, कु साक्षी पिता अर्जुन, कु मियनती पिता विनोद ,कु विभूति पिता जितेंद्र ,कु शिवानी पिता राधेश्याम को प्रदान किया ! शिविर स्थल पर जनजाति कार्य विभाग के संचालित स्कूल मैं 12वीं साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सुरेश मावी, कुमारी रेखा बामनिया 12वीं में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया ! इसी प्रकार कला संकाय 12वीं में छात्र करण सिंह हटीला प्रथम स्थान, कु आशा बामणिया द्वितीय स्थान, कु भाविषा बामनिया द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर इन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ! इसी तरह 10 वीं कक्षा में छात्र दिलीप भावर को प्रथम स्थान एवं कुमारी जया बामनिया को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ! स्वास्थ्य विभाग राणापुर के द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के 2 हितग्राहियों को प्रसूति सहायता राशि प्रधान की जिसमें श्रीमती ममता बदे सिंह डामोर, श्रीमती उर्मिला निलेश बामणिया है ! इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा हितग्राही को फोती नामांतरण स्वीकृत कर प्रदान किया गया ! ऋण पुस्तिका डिजिटल प्रदान की गई ! ऋण पुस्तिका डिजिटल प्रदान की गई ! 1 हितग्राही को सीमांकन का पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया !
कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु भाई भूरिया जनप्रतिनिधि सूरसिंह जी हटीला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास प्लस में जोड़ने की सूची के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के संबंध में जो जिलाधिकारी आए थे उनके द्वारा विभाग से संबंधित सूचनाओं को वाचन/ उद्बोधन ग्रामीणों को दिया और आह्वान किया कि आप इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपनी आजीविका स्तर एवं शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाएं। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एलएन गर्ग ,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्य द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी ,मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करावाई गई। यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवास है एवं आवास प्लस में लिए गए हैं। कलेक्टर मिश्रा ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि जो लोग प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास लेने से छुट गए है वे लोग आवास प्लस में अपना आवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा यहां पर निर्मित हो रहे आवासों को तत्काल पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
तहसीलदार सुखदेव डावर द्वारा बताया गया कि जिले में भू अभिलेख राजस्व विभाग के माध्यम आप किसी भी प्रकार की समस्या जो आपके भूमि संबंधित है उसका निराकरण कर सकते है। ग्रामीण लोग फोती नामांतरण, भूमि स्वामी नाम सुधार, खसरा रकबा एवं नक्शा संबंधि त्रुटियों आदि में सुधार किया तत्काल किए जाने की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है आप इसका लाभ लें। पटवारी के द्वारा b1 बी -1 का वाचन भी किया गया !
कृषि विभाग के उप संचालक नगीन रावत द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीणों को अवगत कराया। इसी तरह उद्यान विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, सिचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन जाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा अपने विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया।
कलेक्टर मिश्रा ने यहां के ग्राम पंचायत सचिव को इस ग्राम पंचायत की जानकारी के संबंध में तलब किया एवं ग्राम पंचायत में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अधोसंरचना के कार्यो के बारे में कलेक्टर द्वारा जानकारी प्राप्त की गई एवं ग्रामीणों से इस संबंध में रूबरू वास्तविक स्थिति प्राप्त की गई।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, एडिशन सीईओ जिला पंचायत दिनेश वर्मा ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, तहसीलदार , उप संचालक कृषि नवीन रावत , बीएमओ, उप वन मण्डलाधिकारी प्रदीप कछावा, कार्यपालन यंत्री पीएचई जितेंद्र मावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग प्रशांत आर्या, कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल सुखदेव मण्डलोई, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर श्रीमती प्रमिला चौहान, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, बीईओ राणापुर , ग्राम पंचायत सरपंच रूपसिंह बामनिया एवं बडी संख्या में जिला अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।