गुमशुदा महिला को लेकर आ रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला पुलिस को पीटा और फिर कुत्ते छोड़ दिए, तीन घायल; बंदूक भी छीन ली-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

धार जिले के तिरला थाने के गांव खरबारी में शनिवार सुबह पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और बंदूक भी छीन ली। ग्रामीणों ने पुलिस पर कुत्ते भी छोड़ दिए, जिनके काटने और मारपीट से तान पुलिसकर्मी घायल हो गए। तीनों पुलिसकर्मी एक गुमशुदा महिला को इंडकर जीप से लेकर आ रहे थे। पायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल धार लाया गया। ग्राम चाकल्या के गुलाब उर्फ गुल्ला की विवाहिता बेटी संगीता गुमशुदा हो गई थी। गुल्ला ने खरबारी गांव के सुग्गा पिता सरदार पर बेटी को भगाकर ले जाने की शंका जताई थी। शनिवार सुबह एएसआई मनीष भगोरे प्रधान आरक्षक महेंद्र राजपूत व प्रकाश भाभर अपने साथ गुल्ला को लेकर गांव खरबारी पहुंचे। जहां पर गुल्ला ने बेटी संगीता को पहचान लिया। पुलिस महिला को लेकर पुलिस वाहन में बैठने लगी वैसे ही लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। सुग्गा के परिवार ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इससे शासकीय वाहन को नुकसान हुआ। साथ ही तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमला करने के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर जंगली कुत्ते भी छोड़ जिनके काटने से पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है

Share This Article
Leave a Comment