विदिशा // जिले की शमशाबाद में वन विभाग रेस्टहाउस में कांग्रेस पार्टी के निर्वाचनअधिकारी हामिद उल्ला खान द्वारा पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन की मजबूती को लेकर सुझब लिये गए । इस दौरान निर्वाचन अधिकारी द्वारा अलग कमरे में अलग-अलग नेता एवं कार्यकर्ता से सुझाब लिए गए है।
बैठक में शमशाबाद विधानसभा के नेता कार्यकर्ता मोजुद रहे ।।
कॉग्रेस पार्टी अभी से आने बाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है नेता एवं कार्यकर्ताओं की ब्लाक स्तर पर बैठक लेकर संगठन की मजबूती के साथ चुनावी तैयारियों की जानकारी ली जा रही है

