दतिया– प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् 735 हितग्राहियांे को प्रथम किश्त के रूप में 10 करोड़ 17 लाख की राशि प्रदाय कर हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु शुभकांमनाए दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से हुआ। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा वृन्दावनधाम दतिया में रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् आवास स्वीकृत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री की एक अद्भुत योजना है। प्रत्येक इंसान की इच्छा होती है कि उसका भी एक पक्का मकान हो। इस सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना के तहत् आवास उपलब्ध कराकर पूरा कर दिया है। उन्होंने लाभान्वित हितग्राहियों से आग्रह करते हुए कहा कि योजना के तहत् आवास निर्माण हेतु जो राशि प्रदाय की गई है उसका सद्उपयोग करें। इस राशि का उपयोग आवास पूर्ण करने में करें। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि योजना के तहत् आवास स्वीकृति मंे किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा अगर राशि मांगी या ली गई है तो उन्हें अवगत करायें।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार गांव, गरीब और किसान की सरकार है। देश के प्रधानमंत्री ने गरीब की आवश्यकता को ध्यान में रखकर योजनायें बनाई गई है। निःशुल्क खाद्यान की व्यवस्था की गई है जिससे गरीब की थाली कभी नहीं रहे खाली। सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, जैसे मूलभूत सुविधायें भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।कार्यक्रम को जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान रजनी प्रजापति, जनपद प्रशासकीय समिति की प्रधान रीता यादव, विपिन गोस्वामी आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया,प्रशांत ढेंगुला, गिन्नी राजा,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव,सीईओ धनंजय मिश्रा,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज दुबे आदि उपस्थित रहे|