झाबुआ आगामी 19 मई से हजरत चांद साह वली गुलाब शाह वली रहमतुल्लाह अलेह का उर्स बड़ी शान और शौकत के साथ मनाया जाएगा जिसका समापन 22 मई को होगा
हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक है आयोजन सभी धर्म के लोग मिलकर करते हैं उर्स में शमा बांधने के लिए देश के मशहूर कव्वाल शिरकत करेंगे उर्स कमेटी के सेक्रेटरी सईदु रहमान बाबा एवं उर्स कमेटी प्रवक्ता इरशाद कुरेशी ने बताया कि 19 तारीख को फजर की नमाज के बाद गुस्ल दिया जाएगा उसके बाद 8:00 बजे सुबह ही कुरान खानी होगी शाम 4:00 बजे चादर शरीफ का जुलूस हुसैनी चौक से प्रारंभ होकर राजवाड़ा होते हुए दरगाह शरीफ पर पहुंचेगा दूसरे दिन 20 तारीख की रात्रि में कव्वाल ठाकुर अवेंदर सिंह से बदायूं उत्तर प्रदेश एवं सरफराज चिश्ती कव्वाल पार्टी संभल मुरादाबाद यूपी द्वारा शानदार कव्वाली का प्रस्तुति की जाएगी वही 21 मई को आमिर आरिफ कव्वाल पार्टी मेरठ और गुलाम फहीम वारसी दिल्ली के द्वारा शानदार कव्वाली की प्रस्तुति दी जाएगी 22 को रंग का कार्यक्रम होगा आमिल आरिफ कव्वाल पार्टी मेरठ और गुलाम वारसी का द्वारा सूफियाना कलाम पढ़े जाएंगे कार्यक्रम के दौरान शहर की सामाजिक धार्मिक सभी कमेटियों को पूरा सहयोग रहेगा गौरतलब है कि 2 वर्षों से करोना काल से उर्स का आगाज नहीं हुआ था उर्स की घोषणा होते ही लोगों में झाबुआ उर्स को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है
झाबुआ उर्स हजरत चांद सा वली गुलाब सांह वली रहमतुल्ला अलेह 19 मई से प्रारंभ होगा-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment