जूता चुराने वाले को ढूंढेगी बरेली जीआरपी पुलिस-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 16 at 6.50.47 PM

धार्मिक स्थलों के बाहर भी जूता चप्पल चोरी होने के बाद भी लोग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से की जगह बाजार जाकर नई चप्पल खरीदना ही बेहतर समझते हैं। ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री ने बरेली जंक्शन जीआरपी को अपना ट्रेन में चोरी हुआ जूता ढूंढने के काम पर लगा दिया है। रविवार को जूता चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जीआरपी की टीम अब जूता चुराने वाले शख्स की तलाश में लग गई है।

दरअसल बीती 5 मई को लखनऊ गोमतीनगर निवासी हरपाल सिंह पुत्र नंदराम सिंह 12430 नई दिल्ली लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। वह गाजियाबाद से लखनऊ जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए। वह बी-4 कोच की 49 नंबर बर्थ पर थे इस दौरान उनका नया चमचमाता हुआ जूता चोरी हो गया। और चोरी करने वाला व्यक्ति अपने टूटे हुए जूते छोड़कर चला गया। हरपाल सिंह ने ट्रेन की 50 नंबर सीट ओर सफर कर रहे एक व्यक्ति पर जूता चुराने का आरोप लगाया।

पूरे मामले की शिकायत उन्होंने लखनऊ पहुंचकर की लेकिन वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मामला बरेली जंक्शन जीआरपी को ट्रांसफर किया गया। जिसके बाद रविवार को जंक्शन जीआरपी ने जूता चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। पूरे मामले की जांच जंक्शन पर तैनात जीआरपी उप निरीक्षक सुल्तान अहमद करेंगे। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बताया कि हरपाल सिंह की शिकायत पर जूता चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की है। जिस यात्री पर चोरी का आरोप है उसकी यात्रा की डिटेल के आधार पर तलाश किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment