ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला में विघार्थी, शिक्षक माता पिता का सम्मान-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 16 at 8.49.30 PM

जिला कटनी – चंदियां चंचल साहू बारहवी तो नेहा राय ने दसमी में बाजी मारी
ऊर्जा के संचार हेतु उत्साह वर्धन आवश्यक है इसी कृम मे 2022 मे कक्षा 10 एवं 12 मे 80 प्रतिशत और अधिक पाने वाले बेटी- बेटो उनके माता पिता सहित उनके शिक्षक जनो का सम्मान किया कर्मयोगी पृकृति पुत्र त्यागी जी ने जो कि राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण हेतु समर्पित है आप समूचे समाज को पवित्र जागरण के लिए पूरी दुनिया में अलख जगा रहे हैं धरती पर स्वर्ग बनाने संकल्पित त्यागी जी ने सभी से आग्रह किया था कि आप अपनी अंक सूची आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर साम 4 बजे पहुंचे और कुछ लोग नही भी पहुँच सके स्वर्ग धाम त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति विलायत कला तहसील बङवारा कटनी मध्य प्रदेश भारत जो पहुंचे उन सभी का सम्मान पवित्र जनो की उपस्थिति में हुआ साथ ही जो बच्चे अच्छे अंक नही ला सके या फेल हो गये है वे भी उपस्थित हो सके चूंकि हर किसी मे पर्याप्त ऊर्जा है कई बार उसका उपयोग बढ़िया नही हो पाता लेकिन इससे कभी दुखी न होवे त्यागी जी ने बताया चूंकि गर्मी की तपन अधिक होने के कारण अधिक संख्या आने पर लोगो को कष्ट होगा इसलिए इस कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है।
*बच्चो उनके माता पिता शिक्षको का सम्मान गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को दोपहर 2 बजे साम 6 बजे तक रखा जायेगा अतः सभी को सूचित करें।
बुद्ध जयंती पर स्वर्ग की माता रानी भद्रकाली माता का पूजन कर आने वाले सभी पवित्र जनो का सम्मान सहित प्रसाद सेवा उपलब्ध कराई गयी ।

Share This Article
Leave a Comment