झाबुआ, 18 मई 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा आज दोपहर ग्राम टिकडी जोगी राणापुर क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति का जायजा लिया एवं निर्देश दिए कि इस ग्राम पंचायत में शतप्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जाए।
आज जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन 15 प्लस स्कूल एवं 60 प्लस, 18 प्लस लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए 155 सेंटर बनाए गए थे। जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी।
कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए है कि जिले में पात्र लोगों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन जाए। इस हेतु जिला अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग हेतु लगाया गया है। इसके अतिरिक्त सीएससी सेंटर को ग्रामों में ले जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। इस हेतु निरंतर बैठक कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की जा रही है।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर जी.एस.मुजाल्दा, तहसीलदार सुखदेव डावर, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।