कब्जे से 04 किलो 500 ग्राम सूखा गांजा व 03 अदद तमंचा व 06 अदद कारतूस 315 बोर बरामद
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा* के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर अवधेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना राजापुर पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । प्रत्येक के कब्जे से 1.5 किग्रा0 सूखा गांजा व01-01 अदद तमंचा व 02-02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किये गये । वरि0उ0नि0 थाना राजापुर योगेश कुमार तिवारी तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त (1) बब्बू उर्फ प्रेमनारायण पुत्र गुमानी प्रसाद निवासी धौरारा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 01 किलो 500 ग्राम सूखा गांजा व 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ तथा अभियुक्त (2) सतेन्द्र सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी चन्दई थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 01 किलो 500 ग्राम सूखा गांजा व 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ व अभियुक्त (3) छोटा पुत्र चौबा निवासी तीरधुमाई गंगू थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 01 किलो 500 ग्राम सूखा गांजा व 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राजापुर में अवैध सूखा गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट व अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये ।