आज दोपहर सतना रीवा बाईपास के सतना से नागौद जाने वाली रेल लाइन के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन ब्रिज की 1 मीटर ऊंचाई बढ़ाने के लिए जो नई तकनीक के आधार पर लिफ्ट की जा रही थी आज उसका निरीक्षण किया गया दोनों स्टील ब्रिजो जिसका वजन 100-100 टन था उसे 1 मीटर नई तकनीकी करते हुए कंक्रीट वर्क चालू है अब सारे अवरोध दूर हो चुके हैं 1 महीने के भीतर भीतर ब्रिज का कार्य पूरा हो जाएगा 30 मई तक छोटे वाहनों के आवागमन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा सिर्फ हाइवी वाहनों का आवागमन डेढ़ महीने बाद होगा।
सांसद श्री सिंह ने रेलवे के अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि सतना से नागौद रेल लाइन का कार्य जल्द पूरा करें 2023 दिसंबर तक इस लाइन पर रेल परिचालन शुरू करेंगे इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करे।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अजय श्रीवास्तव कार्यकारी अभियंता रेलवे एवं राहुल सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सतना रीवा बाईपास में रेलवे ओवरब्रिज की 1 मीटर ऊंचाई उठाने की कार्यवाही पूरी- सांसद गणेश सिंह-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment