सुभाष चौक के समीप बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मजदूरी के विवाद से शुरू इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं।
इस मामले की रिपोर्ट दोनों पक्षों की ओर से हुई है। अमहिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुभाष चौक के समीप हुई इस घटना में एक पक्ष से जहां अजय कुमार साकेत १९ वर्ष निवासी मनकहरी थाना सगरा घायल हुआ है, वहीं दूसरी पक्ष से १६ वर्षीय किशोर को चोट आई है। पुलिस ने बताया कि अजय कुमार साकेत के मुताबिक बोदाबाग निवासी राजू कुशवाहा के यहां कुछ दिन पूर्व उसने मजदूरी की थी।
मजदूरी का जब पैसा मांगा तो चोरी का आरोप लगा दिया। इसी बात को लेकर राजू कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ सुभाष चौक में उसे रोककर मारपीट की है। अजय का आरोप है कि उसके सिर पर चाकू से प्रहार किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान दूसरे पक्ष से राजू कुशवाहा का नाबालिग भतीजा घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद नाबालिग भतीजे को पकड़कर दूसरे पक्ष ने मारपीट की है। इन दोनों को ही उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया। इस घटना की एफआईआर अमहिया थाना और अजाक थाना में दर्ज हुई है।