बुलन्दशहर: कमर पर पिस्तौल हाथ में बियर और तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल। वायरल वीडियो में खुलेआम अवैध हथियारों का प्रदर्शन करता दिख रहा युवक। सिगरेट के धुएं से छल्ले बनाता और नोटों को हवा में उड़ाता भी दिख रहा है युवक। युवक द्वारा ख़ुद सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हथियारों के प्रदर्शन के वीडियो। बुलंदशहर में तेज़ी से वायरल हो रहे हैं दबंग युवक द्वारा हथियारों के प्रदर्शन के वीडियो। बुलन्दशहर के थाना अरनिया के गांव कमालपुर के बताये जा रहे हैं वायरल वीडियो।