कटनी जिला – बरही थाना अंतर्गत ग़ैरतलाई निवासी वंशधारी यादव पिता पतिया यादव के साथ पांच लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया पीड़ित किसान थाने पहुंचकर मामले कि लिखित जानकारी बरही पुलिस को दी है ।
किसान ने बताया कि दिनांक 18-5-2022 को शाम 5 बजे ट्रैक्टर से जमीन लेवल कराने के नाम पर एक व्यक्ति घर आकर 500 रुपये बतौर अग्रिम ले गया। सुबह 8 बजे एक ट्रैक्टर चालक सहित दो लोग मोटर साईकिल से खेत आकर ट्रैक्टर द्वारा जमीन लेवल करने लगे दोपहर पुनः तीन लोगों के साथ ट्रैक्टर द्वारा जमीन लेवल करने लगा। ट्रैक्टर एजेंट के द्वारा 2000 रुपये डीजल लेने के लिये मांगा गया तो 2000 रुपये दिया कुछ देर बाद बोलेरो से 3 लोग आए और बोले कि आप जो जमीन लेवल करा रहे हैं तो वर्ग फिट के हिसाब से यदि पांच लाख रुपये दोगे तो आपको बत्तीस लाख रुपये मिलेगा इसके बाद चेक बुक लेकर पंजाब नेशनल बैंक गया वो लोग भी साथ बैंक गए बैंक से 5 लाख रुपये निकालकर वही पर दे दिया फिर अपने साथ गाड़ी में बैठाकर कोनिया गांव तक लाए फिर उतार दिए और वो लोग वहां से रफूचक्कर हो गए
पीड़ित किसान द्वारा इस मामले कि शिकायत बरही थाना में की गई है पुलिस ने किसान के बताये अनुसार मामला दर्ज कर जांच में जुट चुकी है हला कि इस सम्बंध में थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया जिनके द्वारा कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया गया।