अस्पताल परिसर में बने पार्क को साफ कर दिया स्वच्छता का संदेश-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 34

बीएमओ गौड़ ने गौसेवकों एवम अस्पताल के कर्मचारियों के साथ चलाया सफाई अभियान —

नगर के युवा गौसेवकों ने भी लिया स्वच्छता अभियान में भाग –

अस्पताल परिसर में बने पार्क को साफ कर दिया स्वच्छता का संदेश —

भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को बीएमओ डॉक्टर रामबाबू गौड़ ने अस्पताल के कर्मचारियों एवम, स्टाफ को लेकर नगर के  गौसेवकों की टीम के साथ अस्पताल परिसर में बने पार्क में, सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. सुबह करीब 8 बजे अस्पताल परिसर में बने पार्क में  बीएमओ डॉक्टर गौड़  सहित, सभी लोगों  ने 1 घंटे श्रमदान किया ।और पार्क को स्वच्छ बनाया । इस दौरान बीएमओ डॉक्टर रामबाबू गौड़  ने कहा कि, लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही, किसी और को फैलाने देना चाहिए। हम सब स्वच्छता के प्रति आगे आएं, और समाज में नई मिसाल कायम करें. स्वच्छता खुशियां प्रदान करती हैं। इसे विचार में रखते हुए, स्वछता को एक मिशन की तरह साथ मिलकर, संचालित करने की आवश्यकता है, जिसके लिए हम सभी को निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए ।

इस दौरान भाजपा युवा नेता आयुष पालीवाल ने कहा कि, याद है आपको जब महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने, संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उसी राह पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छता का संदेश और, देश को स्वच्छ बनाने के लिए कई अभियान चलाए , शायद कुछ लोगों को याद होगा, और जिन्हें याद नहीं होगा, उन लोगों को मैं याद दिलाना चाहूंगा, गांधी जी ने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था, जिसके लिए वह चाहते थे, कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर, देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें, और इस सपने को साकार बनायें। इस अवसर पर सफाई अभियान में युवा भाजपा नेता आयुष पालीवाल, डॉक्टर गिर्राज गुप्ता, डॉक्टर, राहुल गांधी,  जुगल पाठक, अंकित बंसल,  उपेंद्र परमार, आशीष पाराशर,  मनीष दोंदेरिया, डॉ अरवेंद्र कर्ण,  लक्ष्मण सेन,  अभिषेक रावत,   गोलू पंडित, अभिषेक, कर्ण, अमित बेश,  कालू, ओमप्रकाश शाक्य, एवम अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment