प्रदेश मे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनने के बाद तबादलों के इस दौर में खंडवा जिले में शिक्षकों के जमकर तबादले हुए. लिहाजा जिलेभर में 600 शिक्षकों का तबादला हो गया. ऐसे में कई स्कूल ऐसे भी हैं जहाँ तबादले के बाद एक भी शिक्षक नही बचे. कई स्कूल शिक्षक विहीन हो गया. इसको लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री ने एक बैठक में जमकर हंगामा किया.
– कमलनाथ सरकार में विधायकों और मंत्रियों की सिफारिश के बाद खंडवा जिले में करीब 600 शिक्षकों ने अपने ट्रांसफर मनमाफिक ढंग से करवा लिया, लेकिन बदले में मात्र आये 5 शिक्षक. दर्जनों स्कूल ऐसे हो गए जहाँ अब शिक्षक ही नही बचे. इस बात से आक्रोशित पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री और वर्तमान हरसूद विधायक विजय शाह ने खंडवा में जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में इसका जमकर विरोध किया था पूर्व मंत्री विजय शाह ने व्यवस्था पर जब सवालिया निशान उठाया तो कांग्रेसी सदस्य भड़क गए. लिहाजा विजय शाह बैठक में जमकर हंगामा किया. सबने मिलकर फिर मामले को शांत कीया
जिले में शिक्षकों द्वारा बड़े मात्रा में हुए तबादले और चरमराई शिक्षा व्यवस्था पर प्रशासन ने भी जांच कर इसे ठीक करने का आश्वासन दिया है.
-बहरहाल, खंडवा जिले में शिक्षा का ग्राफ पहले ही काफी नीचले पायदान पर है. लिहाजा ऐसे में किस व्यवस्था के तहत इतने बड़े पैमाने पर बिना शिक्षकों की भरपाई के तबादले कर दिए गए ये जांच का भी और एक गंभीर विषय है.
खंडवा-जिले में 600 शिक्षकों का तबादला, कई स्कूल हुए शिक्षक विहीन-ललित दूबे

Leave a Comment Leave a Comment