स्कूल,विद्यालयों के संचालक,प्रधानाचार्यों,प्रबन्धकों के साथ की गयी गोष्ठी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 20 at 4.48.05 PM

 

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय एवं एआरटीओ0 चित्रकूट की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में विभिन्न विद्यालयो/स्कूलों के प्रबंध/संचालक/प्रधानाचार्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि स्कूली वाहनों में जो भी ड्राइवर नियुक्त हो उनका पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करा लें तथा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन करने वाले ड्राइवर को स्कूली वाहन में न रखें । अपने स्कूली वाहन का फिटनेस, बीमा एवं अन्य कागजात अवश्यक बनवाए तथा निर्धारित क्षमता अनुसार ही छात्र-छात्राओं को बिठाये, स्कूली वाहन में “सावधान बच्चे है” स्लोगन अवश्य लिखा हो एवं वाहन में रिफ्लेक्टर लगवाये । स्कूली वाहन में ड्राइवर का नाम पता व ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर, मोबाइल नम्बरअवश्य लिखा हो । किसी भी दशा में प्राइवेट वाहन को स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने के लिए न लगाये, निर्धारित मानकों को पूर्ण करने वाले वाहन को ही स्कूल में लगाये । क्षेत्राधिकारी द्वारा गोष्ठी में विभिन्न विद्यालयो/स्कूलों के प्रबंध/संचालक/प्रधानाचार्यों से उनकी समस्यायें पूछी गयी तथा निस्तारण हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये ।
गोष्ठी में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव, विभिन्न विद्यालयो/स्कूलों के प्रबंध/संचालक/प्रधानाचार्यों उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment