प्रभात फेरी निकालकर आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में प्रभारी यातायात योगेश कुमार यादव तथा उ0नि0 यातायात चित्रकूट द्वारा मुख्यमंत्री के सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत अवैध टैक्सी स्टैंड ,अवैध डग्गामार वाहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई । इस दौरान सघन डग्गामार वाहनों एवं स्कूली वाहनों की चैकिंग कर 12 डग्गामार वाहनों को सीज किया गया ।इसी क्रम में जे.एम. पब्लिक आवासीय विद्यालय एवं जे. एम. बालिका इंटर कालेज में छात्र एवं छात्राओं को रोड साइन एवं सड़क पर यातयात के नियमो का पालन करने हेतु बताया गया । पसेवडा तिराहा से एल आई सी तिराहा से ट्राफिक चौराहा होते हुए पटेल तिराहा तक प्रभात फेरी निकाली गयी । प्रभारी फेरी में यातयात नियम संबंधी पम्पलेट वितरित किए गए । इस मौके पर परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।