दो महिला अधिकारियों को घूस लेते गिरफ्तार किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 35

रीवा में महिला एवं बाल विकास विभाग की दो महिला अधिकारियों को, 10 हजार की घूंस लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार गया. मध्यान भोजन का बिल पास करने के एवज में रुपए 20000 की रिश्वत की मांग की गई. तथा 10,000 रिश्वत लेते हुए दिनांक 20 मई को लेते हुए पकड़ा गया। शिकायतकर्ता से पूर्व में बिल कैंसिल करने का डर बता कर 5000 ले लिए गए थे.
आवेदक का नाम आवेदक राजेश वर्मा पिता सहदेव दास वर्मा, उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 मऊगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश नींद के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. समूह संचालक मऊगंज जिला रीवा के, पद – समूह संचालक मैं संचालक थे. आरोपियागण आरोपी के नाम इस प्रकार है, माया सोनी
परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय मऊगंज जिला रीवा. अंजू त्रिपाठी
सेक्टर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास कार्यालय मऊगंज जिला रीवा, जिन्होंने टेप राशि
20 मई दिन शुक्रवार को ली थी. पूर्व में ली गई राशि 5,000 रुपया थी. घटना स्थल, आरोपिया का कक्ष कार्यालय महिला एवं बाल विकास मऊगंज जिला रीवा से 10000 बरामद किया गया.

Share This Article
Leave a Comment