जनपद में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलने वाले सभी तरह के योजना, चाहे वह कोविड-19 टीकाकरण का हो या फिर अन्य किसी योजना का। लेकिन सभी योजना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद हमेशा से अव्वल आता रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी भी कई बार अपनी बैठकों में इस बात को कह चुके हैं। और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक को मोहमदाबाद की कार्यप्रणाली से सबक लेने की बात कह चुके हैं। वहीं अब एक बार फिर से 4 मई से 18 मई तक चले विशेष आयुष्मान कार्ड पखवाड़ा में मोहमदाबाद ने अपना स्थान बरकरार रखते हुए जनपद में डंका बजाया है।
एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि 18 मई को बीते आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चल रहे विशेष पखवाड़ा का समापन होने के बाद जो रिपोर्ट स्टेट से प्राप्त हुई उसके अनुसार जनपद में 96243 परिवार का 46718 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिसके आधार पर जनपद प्रदेश में प्रथम रहा। वहीं अगर हम जनपद गाजीपुर के समस्त ब्लॉकों की बात करें तो मोहम्मदाबाद 4227 कार्ड बनाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भावर कोल 3751 कार्ड बना कर दूसरे स्थान पर और बाराचवर 3724 कार्ड बनाकर तीसरे स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि टॉप 4 ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक और बीडियो को प्रशस्ति पत्र देकर विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जनपद के सभी ब्लॉक की अगर बात करें तो मोहमदाबाद 4227 ,भांवरकोल 3751, बाराचवर 3724,मनिहारी 3626, देवकली 3190, बिरनो 3179, जखनिया 3054, जमानिया 2948, कासिमाबाद 2896, मरदह 2651, गाजीपुर 2645, सैदपुर 2525, करंडा 2309,भदौरा 2229, सादात 2157 ,रेवतीपुर में 1607 कार्ड बनाए गए।