जलसंकट खबर प्रकाशित बाद पीएचई ने कलेक्टर को सौपी झूठी रिपोर्ट सचाई छिपाई-आंचलिक ख़बरें-भगवत सिंह लोधी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 21 at 3.11.25 PM

 

 

 

ग्राम चंडी चोपड़ा में पेयजल के संकट की खबर के बाद जागा प्रशासन जल निगम के अधिकारी ने टीम सहित किया ग्राम का दौरा अधिकारी ने सौंपी रिपोर्ट नहीं है जल संकट ग्रामीण चिल्लाते रहे 7 साल से नहीं मिला पानी
जबेरा जनपद क्षेत्र जबेरा के ग्राम चंडी चोपरा में पेयजल संकट की खबर प्रमुखता दिखाई जाने के बाद आज जल निगम के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं मैकेनिक चंडी चोपड़ा ग्राम पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा करने के साथ ही पेयजल की स्थिति का निरीक्षण किया। जब यह टीम ग्राम में थी तब ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में पेयजल का संकट है कई किमी दूर से पानी लाना पड़ता है, वही नल जल योजना का लाभ लोगों को इसलिए नहीं मिल पा रहा क्योंकि उसमें पीला पानी आता है, जो पीने योग्य भी नहीं है। इस ग्राम में नल जल योजना के साथ जल निगम की लाइन भी कनेक्ट कर दी गई है लेकिन तीन बार्डों में बीते 7 वर्षों से पानी नहीं पहुंचा है, यह सभी हरिजन मोहल्ला है और यहां के लोगों के लिए पानी का अकाल बना हुआ है। गहरे कुएं में उतर कर यह ग्रामीण पानी ला रहे हैं, बावजूद इसके जल निगम के अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी तो उसमें बताया कि ग्राम में पानी का संकट ही नहीं है। जबकि ग्रामीण टीम के सामने बार-बार यह कहते नजर आए कि ग्राम में पानी नहीं है लेकिन इस टीम द्वारा वास्तविकता से परे जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें यह दर्शाया है कि गांव में पानी का संकट ही नहीं है। अब ग्रामीण किससे गुहार लगाएं, यह उनकी समझ में नहीं आ रहा।

Share This Article
Leave a Comment