स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की अंतिम विदाई पर दिया गया राजकीय सम्मान-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

Aanchalik Khabre
1 Min Read

पन्ना जिले के देवेंद्र नगर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, श्री शेख मोहम्मद की अंतिम विदाई पर किया गया राजकीय सम्मान. पन्ना थाना देवेन्द्रनगर अन्तर्गत ग्राम बिरबाही निवासी, शेख मोहम्मद पिता शेख हल्के निवासी ग्राम बिरबाही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी .थे जिनकी 94 वर्ष की उम्र मे दिनांक 21 मई को लम्बी बिमारी के चलते, सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली, जिनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ ग्राम बिरबाही में किया गया.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शेख मोहम्मद के सम्मान में, सत्यनारायण दर्रों एसडीएमपन्ना, बीएस बारिबा, एसडीओपी पन्ना, श्रीमती ममता मिश्रा नायब तहसीलदार देवेन्द्रनगर,, नगरपंचायत सीएमओ एंव, जयहिंद शर्मा, थानाप्रभारी देवेन्द्रनगर एवं, पुलिस स्टाफ के साथ गार्ड आफ आऩर दिया गया, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी की अंतिम यात्रा मे, देवेंद्रनगर, के मुस्लिम समुदाय सहित सभी समुदाय के सैकड़ौ लोग, ग्राम बिरबाही एवं, आसपास के क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति, पत्रकार बंधु बिदाई मे सम्मिलित रहे।

Share This Article
Leave a Comment