झाबुआ 22 मई ,2022 ! कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा दिनांक 21 मई को सायँ सी एम राईस विघालय कल्याणपुरा झाबुआ का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे! जिसके तारतम्य में आज दिनांक 22 मई, 2022 को सीएम राइज विद्यालय झाबुआ (कल्याणपुरा) को आवंटित भूमि का निरीक्षण व अवलोकन कार्य किया गया इसमें जिला शिक्षा अधिकारी ओ पी बनडे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा लोकेंद्र सिंह मंडलोई, एसडीओ लोक निर्माण विभाग डी के शुक्ला, महाप्रबंधक पीआईयू भिड़े द्वारा सीएम राइज विद्यालय झाबुआ (कल्याणपुरा) को आवंटित भूमि का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण व अवलोकन कार्य किया गया, निम्न निर्माण कार्यों को लेकर उक्त भूमि का मौका मुआयना किया गया जैसे 1.अप्रोच लिंक रोड निर्माण,2. पुलिया निर्माण कार्य , 3.बाउंड्री वॉल एवम नवीन विद्यालय भवन कहां पर बनेगा , इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य करण सिंह गेहलौर भी निरीक्षण टीम के साथ मौजूद रहे , माननीय डीईओ साहेब झाबुआ द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से सीएम राइज विद्यालय प्रोजेक्ट योजना को लेकर चर्चा की गई , व सीएम राइज विद्यालय की फ्यूचर प्लानिंग क्या होगी , किस तरह से सीएम राइज विद्यालय को हकीकत धरातल पर लागू करके संचालित करना है , इस पर विचार विमर्श भी किया है , यह सीएम राइज विद्यालय , झाबुआ जिले में शिक्षा विभाग का पहला सीएम राइज विद्यालय होगा ।