एबीवीपी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने चक्का जाम, धरना प्रदर्शन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

एबीवीपी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने रोड पर चक्का जाम धरना प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले में हो रही विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी के वैभव जैन ने बताया, झाबुआ जनजातिय बहुल क्षेत्र है, यहां विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए, काफी समस्या उठानी पड़ती है, विद्यार्थी छात्रवृत्ति के कारण ही, अपनी पढ़ाई पूरी कर पाते हैं, लेकिन विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति व आवास की राशि का भुगतान नहीं हो पाता है. ऐसे में अभी तक 2000 से अधिक विद्यार्थियों का फार्म अपडेट होने में रुका हुआ है, जो ट्राइबल विभाग द्वारा, एमपी टास से संचालित होता है। विद्यार्थी ट्रायबल विभाग और कॉलेज के चक्कर लगाने को मजबूर हैं, और इस कारण पढ़ाई में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को पूर्व में अपनी पढ़ाई के लिए, शासन द्वारा नोटबुक पेन पुस्तक दीलाई जाती थी. लेकिन यह बंद करके ₹500 राशि दी जा रही है. जिसमें रजिस्टर पेन कापी लाना असंभव है।
पिछले दिनों झाबुआ के पिटोल में कन्या छात्रावास में जहां, पर छात्राओं को हॉस्टल अधीक्षक द्वारा काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसकी शिकायत विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई थी. और जांच में हॉस्टल अधीक्षिका दोषी पाई गई थी. पर उस पर अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई, यह भी जांच का विषय है. साथ ही सहायक आयुक्त की कार्यप्रणाली भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।
ऐसी कई समस्याएं जिनका विवरण ज्ञापन में दिया गया है. महोदय विभिन्न समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए, जल्द से जल्द निराकरण करें. अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अपनी मांगों को लेकर, उग्र आंदोलन के लिए, बाध्य होना पड़ेगा. जिसकी सारी जवाबदारी शासन की होगी।

Share This Article
Leave a Comment