गौसगंज- हरदोई आपको बताते चले कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शहरों में व नगरों में अवैध तरीके से बस स्टैंड व टेंपो के अड्डे बंद कराने के निर्देश दिए थे पर थाना कासिमपुर पुलिस चौकी गौसगंज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित बस स्टैंड पर अबरार पुत्र बन्ने नामक व्यक्ति के द्वारा धन उगाही की जा रही है जबकि योगी सरकार ने बस अड्डे व अतिक्रमण हटाओ अभियान में सख्ती दिखाते हुए जिला अधिकारी को निर्देशित किया था कि प्रदेश में जितने भी टेंपो अड्डे व बस के अड्डे अवैध रूप से चल रहे हैं और मार्गो में अतिक्रमण किए हुए हैं उनको जल्द से जल्द हटाया जाए अतिक्रमण व बस अड्डों के कारण एक्सीडेंट व सवारियों को बस और टेंपो में लटका कर ले जाया जाता है उनकी जिंदगी के साथ में खिलवाड़ किया जाता है इस दशा में मनुष्य का जीवन बिल्कुल माटी का मोल बना दिया गया है कुछ लोग पुलिस से मिलकर इन कार्यों को अंजाम दे रहे हैं सूत्रों की माने तो इसमें पुलिस की भी पूर्ण भागीदारी रहती है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कि थाना कासिमपुर पुलिस चौकी गौसगंज क्षेत्र मे अबरार पुत्र बन्ने नामक व्यक्ति गौसगंज में अवैध रूप से बस अड्डा की वसुली कर रहा है पर जिम्मेदार मौन है सूत्रों की माने तो अबरार पुत्र बन्ने जिसकी खुद की दो बसें हैं और वह अन्य बसों से प्रति चक्कर के हिसाब से अवैध वसूली करता है जिसमें पुलिस को भी हिस्सा पहुंचाया जाता है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद में शासन और प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेकर क्या कोई ठोस कार्यवाही करता है या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा!