झाबुआ 26 मई,2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा दोपहर चिलचिलाती धूप में अचानक बहादुर सागर तालाब जो सर्किट हाउस झाबुआ के समीप पहुंचे। यहां पर तालाब गहरीकरण के साथ इसे बेहतर तरीके से सौंदर्यकरण के लिए आमजनों से चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्य में रात दिन मेहनत कर इस तालाब के सौंदर्यकरण में सहयोग करें। जिला प्रशासन एवं जनसहयोग से जनसहभागीता से तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए सभी प्रकार के प्रयास सुनिश्चित किए गए है हमारी मंशा है कि झाबुआ के जन-जन इस तालाब के गहरीकरण सौंदर्यीकरण में अपना योगदान दे। जिले के लिए यह एक बहुत उपलब्धी होगी।
जेसीबी मशीन यहां पर उपलब्धी थी और गांव के लोग ट्रैक्टर लेकर उपजाऊ मिट्टी लेने के लिए पहुंच चुके थे। इन्हें तत्काल जेसीबी से यहां की मिट्टी उनके ट्रैक्टरों में भरवा दी गई और अपने खेतों के लिए रवाना की गई। इसके अतिरिक्त आह्वान किया कि इस तालाब को गहरीकरण करने पर जो भी उपजाऊ मिट्टी निकलेगी वह ले जाया जा सकता है। आसपास के झाड़ियों को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया, लोक निर्माण विभाग, एस.डी.ओ. डी.के. शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह राठौड़ बापू सा टावर, गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी तत्काल यहां पर पहुंच गए और कार्य में सहयोग के लिए आश्वासन भी दिया।
इसके अतिरिक्त सामाजिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों से आव्हान किया है कि नगर को स्वच्छ सुदंर बनाने में सहयोग करें एवं इस तालाब को जिले का सबसे सुन्दर स्वच्छ और आकर्षक बनाए। इस कार्य से झाबुआ के सभी हैंडपंप रिचार्ज तो होंगे ही, साथ ही पर्यावरण के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा और तालाब के सौंदर्यकरण करने के साथ ही झाबुआ वासियों को अनुपम सौगात देने की दिशा में हम हर संभव प्रयास भी करेंगे।