सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान बड़ी संख्यां में लोग आकर कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना किया , बताया जाता है की कर्णपुर गांव में करीब सात दशक से जन्माष्टमी पूजा का आयोजन किया जाता है लिहाजा जिले भर के लोग यहां पहुचते हैं , मालूम हो की कर्णपुर गांव में आयोजित जन्माष्टमी उत्सव जिले भर के लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है क्योंकि कर्णपुर गांव में उत्तर और दक्षिण दो भागो में अलग अलग जन्माष्टमी का आयोजन किया जाता है खास बात ये है इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन के साथ लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कर्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसके अलावे सबसे खास कार्यक्रम जो लोगों को आकर्षित करता है वो है मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन , इसके लिए आस पास के कई गोविंदा ग्रुप को इसमे भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है हर साल की भांति इस बार भी मटका फोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सिमरा के गोविंदा की टीम विजयी रहा , इस दौरान बड़ी संख्यां में लोगों ने मटका फोड़ प्रतियोगिता का आनंद लिया .
बाइट –नागमनी चौधरी , स्थानीय निवासी .
बाइट –कूमोद झा , मेला समिति .
सुपौल-धूमधाम से मना जन्माष्टमी उत्सव-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद
Leave a Comment
Leave a Comment