बरेली में लंबे समय बाद गुरुवार को सपा के स्थानीय खेमे के लिए राहत भरी खबर रही। बहेड़ी विधायक अताउर रहमान पर प्रदेश नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए उन्हें विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति का सदस्य बनाया। गठित की गई समिति में अताउर के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, लालजी वर्मा, रविदास मेहरोत्रा शामिल हैं।
विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति सदन संचालन के दौरान पेश होने वाले बिंदुओं का चयन करती है। समिति के सदस्यों के निर्देशन में पूरी रुपरेखा तैयार होती है। इसी के बाद तय योजना के अनुसार संबंधित बिंदुओं पर पार्टी संबंधित मुद्दे उठाती है। ऐसे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाली गठित कमेटी में अताउर को जगह मिलना उनके बढ़ते कद से जोड़ा जा रहा है।