तैयारी बैठक कर डीएम ने दिए निर्देश
चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री द्वारा आगामी 31 मई को प्रस्तावित वर्चुअल तरीके से लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के संबंध में द्वितीय समीक्षा आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने अधिकारियों से कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अभिसरण से सरकार पात्र लाभार्थियों को संतृप्त रही है ताकि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके। बताया कि प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम राज्य, जिला, विकासखंड स्तर पर व कृषि विज्ञान केंद्र आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में प्रधानमंत्री वर्चुअल वार्तालाप करेंगे। कहा कि इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख आदि लोग मौजूद रहेंगे। इसमें मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री दोनों लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे। बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर रामायण मेला परिसर सीतापुर को चिन्हित किया गया है एवं ब्लॉक वार स्थल को नामित अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया जाएगा जिसमें पहाड़ी, मानिकपुर, मऊ, रामनगर स्थल होंगे। इसमें ग्राम प्रधानों को भी शामिल किया जाए, जिससे कि आसानी हो। कहा कि जिस जगह यह कार्यक्रम हो, वहां बैठने, वेल्टीनेशन, एयर कूलिंग, एयर कंडीशनर, लाभार्थियों के लिए भोजन, नाश्ता, पीने का पानी ओआरएस की व्यवस्था व वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए उपयुक्त कैमरा, माइक सिस्टम की व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य चिकित्सा, इंटरनेट व्यवस्था, सफाई आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी (नमामि गंगे) सुनंदू सुधाकरण, मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार त्रिपाठी सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।