मुख्यमंत्री ने 500 करोड़ के विकास का लोकार्पण किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
मुख्यमंत्री ने पांच सौ करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बेगमगंज में पांच सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सड़क, नलजल सहित अनेक सौगातें दीं। सीएम ने चार अलग-अलग स्थानों पर स्थापित महाराणा प्रताप, मां कर्माबाई, रानी अवंती बाई एवं डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं का अनावरण किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बेगमगंज में पांच सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सड़क, नलजल सहित अनेक सौगातें दीं। सीएम ने चार अलग-अलग स्थानों पर स्थापित महाराणा प्रताप, मां कर्माबाई, रानी अवंती बाई एवं डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं का अनावरण किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, सांसद रमाकांत भार्गव, स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल व क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह सहित क्षत्रिय महासभा, साहू समाज, लोधी समाज व अजा वर्ग के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का काम हमारी सरकार कर रही है। आज 500 करोड़ के ऊपर के कार्यों का शिलान्यास किया गया है। वहीं चार महान विभूतियों की मूर्तियों का भी अनावरण किया गया है जोकि शौर्य, देशभक्ति और जनता की सेवा की प्रेरणा देंगी। दीदी उमा भारती ने चारों विभूतियों के इतिहास व जीवन का सटीक वर्णन करके हमें पूर्व में ही अवगत करा दिया है।
इन कार्यों का किया लोकार्पण
विभिन्ना विभागों के 500 करोड़ के कार्यों में पीएचई विभाग द्वारा 40 हेक्टर में निर्मित होने वाले तालाबों में माला, रमपुरा खुर्द, चांदामऊ एवं बम्होरी टीटोर, पीएमजीएसवाई के तहत चांदोड़ा से गुलबाड़ा एसएच 15 से खैरी। ख़िरेंटी से घोघरी, एमपीआरडीसी के तहत नवीन राजमार्ग क्रमांक 62 बेगमगंज शहरी क्षेत्र का टूलेन से फोरलेन के चौड़ीकरण लंबाई 3.470 किलोमीटर एवं जेल रोड मय लाइट सहित व नगर के मुख्य मार्ग की 86 लाख की स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया गया। इसी के साथ रायसेन- राहतगढ़ नवीन राजमार्ग क्रमांक 62 पर कोलुआ नाले पर स्थित उच्च स्तरीय वृहद पुल कुल लंबाई 82 मीटर और पीएचई विभाग द्वारा साईंखेड़ा कस्बा बम्होरी, डब्ल्यूआरडी के तहत बेरखेड़ी जोरावर, टेकापार खुर्द एवं एमपीआरडीसी के तहत रायसेन-राहतगढ़ नवीन राजमार्ग क्रमांक 62 बीना परियोजना के अंतर्गत बेगमगंज से राहतगढ़ स्टेट हाईवे पर एलिवेंटिड कॉरीडोर एवं सड़क के उन्नायन का कार्य कुल लंबाई 9.105 किलोमीटर। चार ग्राम पंचायतों तुलसीपार, बांसादेही, पापड़ा, करहोला में चार अमृत सरोवर एवं 5 तालाबों में बेरखेड़ी जोरावर, मोहनिया, टेकापार खुर्द, वीरपुर, चरगवां के तालाब निर्माण के लिए शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने 500 करोड़ के विकास का लोकार्पण किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment