खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री व सिंगरौली के प्रभारी मंत्री ने नवनिर्माण पुलिस आवासीय परिसर के किए उद्घाटन
सिंगरौली /जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह दो दिवसीय दौरे पर थे। वहीं लम्बे अर्से से पुलिस आवासीय कोतवाली थाना परिसर मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह नवनिर्मित पुलिस आवासीय परिसर बैढ़न एवं कोतवाली थाना परिसर भवन का लोकार्पण किया । कार्यक्रम में उपस्थित राज्य सभा सांसद माननीय अजय प्रताप सिंह जी, सीधी सिंगरौली के सांसद रीति पाठक जी, जिला अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र गोयल जी, सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य,चितरंगी विधायक मननीय अमर सिंह, धौहनी विधानसभा के विधायक लोकप्रिय विधायक मननीय कुंवर सिंह टेकाम जी, देवसर विधायक मननीय सुभाष वर्म, पूर्व जिला अध्यक्ष राम निवास शाह , राम निवास गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, शोसल मीडिया प्रभारी जिला अभय कान्त तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
सिंगरौली जिले का कोतवाली थाना परिसर लंबे समय से बन कर तैयार था। प्रवास के दौरान पहुंचे सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह अपने कर कमलों से पुलिस आवासीय परिसर एवं थाना परिसर का शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, सीएसपी देवेश पाठक, बैढ़न थाना प्रभारी अरुण पांडे, विंध्य नगर थाना प्रभारी यूपी सिंह आदि सभी उपस्थित रहे।