कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा, रेत माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही.
झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर खनिज विभाग एवं, राजस्व विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर रेत माफियाओं द्वारा किए गए, अवैध रेत भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए, माफियाओं की ऐसी अवैध रेत को पकडा गया. जिस पर किसी भी व्यक्ति ने उस रेत पर स्वयं का दावा नहीं किया है. और ऐसी रेत को माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुरूप अत्यन्त गरीब व्यक्तियों को उनके ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवासां के निर्माण हेतु, प्रदाय किया गया. जिससे बरसात के पूर्व उन्हें सुरक्षित पक्का आवास दिया जा सके।