अंग्रेजों के जमाने का बना राष्ट्रीय राजमार्ग खंडवा इंदौर इच्छापुर हाईवे के बीच मोरटक्का पुंल अपनी उम्र पार कर चुका है जिसे लगभग बने 100 वर्ष से अधिक समय हो चुका है इस पुल ने नर्मदा की कई बार का पानी के थपेड़े खाए हैं
ओंकारेश्वर बांध से लगातार बारिश के बाद जहां निरंतर पानी बढ़ने का क्रम जारी है। वहीं पानी के बहाव में मोरटक्का स्थित नर्मदा पुल का एक पिल्लर भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए हैं।
रविवार सुबह से ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोलकर पानी छोड़ने का काम चल जा रहा है। जिससे लगातार तीर्थ नगरी ओकारेश्वर सहित निचले क्षेत्र के घाट जलमग्न हो गए हैं।
इंदौर इच्छापुर मार्ग स्थित मोरटक्का पर बने पुल के पिल्लर भी इस पानी में क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद प्रशासन इस पर चौकस नजर बनाए हुए हैं। साथ ही पुल के अन्य पिल्लर की देखरेख कर रही है।
इस पुल की देखरेख खंडवा एवं खरगोन 2 जिले के अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि लगातार पानी बढ़ता रहा तो पुल का आवागमन बंद होने की संभावना बनी हुई है। ललित दुबे ओम्कारेश्वर
ओम्कारेश्वर-100 वर्ष से अधिक समय पुराना है मोरटक्का पुल-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे
Leave a Comment
Leave a Comment