घर में होम शराब बार खोलने का विरोध, भगवती मानव कल्याण संगठन ने जताया विरोध

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 30 at 2.30.20 PM

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी संशोधन कर अब घरों में बार का लाइसेंस देने की योजना बनाई गई है। इसी योजना के विरोध में आज सुलतानपुर में भगवती मानव कल्याण बोर्ड के सदस्यो ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और सरकार की इस पालिसी की जमकर निंदा की।दरअसल पिछले दिनों सरकार ने आबकारी अधिनियम में बदलाव कर घर घर शराब का लाइसेंस देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पारित किया था। इसके तहत अब शराब के शौकीन लोग लाइसेंस लेकर घर मे भी शराब रख सकते हैं।WhatsApp Image 2022 05 30 at 2.30.19 PM इसी के विरोध में आज भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ महिलाओं को सुरक्षित करने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ उनके पतियों को लाइसेंस देकर शराब पिला रही हैं। इसी के विरोध में ये सभी सड़क पर घूम घूम कर लोगों को भी सरकार के इस अधिनियम का विरोध कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment