100 फीसदी प्रसव
संस्थागत प्रसव के बाद अनमोल एप में प्रसूताओं की जानकारी अपडेट नहीं करने के मामले में लापरवाही पर सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया ने देवराजनगर ब्लॉक की 10 एएनएम को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। सीएमएचओ ने बताया कि शनिवार को देवराजनगर ब्लॉक में बैठक के दौरान मैटरनल हेल्थ की समीक्षा की गई। इस दौरान जिन एएनएम का अनमोल में अपडेशन कम था उनको फटकार लगाते हुए
अपडेट करने के निर्देश दिए। 30 मई तक काम पूरा नहीं करने और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर संबंधित एएनएम का 7-7 दिन का वेतन काटकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिन एएनएम से जवाब तलब किया गया है उनमें सुखवत मरावी, संजू वर्मा, शुभावती चौधरी, भावना सिंह, उर्मिला कोल, जानवी शुक्ला, भाग्यवती सिंह, शीला पटेल, विभा सिंह और शीला यादव के नाम शामिल हैं।
तो समाप्त होगी ऑपरेटरों की सेवा एएनएम के साथ-साथ डिलीवरी प्वाइंटों में अनमोल एप पर प्रसव अपलोड करने के लिए आउटसोर्स से रखे गए कम्प्यूटर ऑपरेटरों को भी नोटिस जारी कर सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया ने कार्य पूरा करने के लिए 7 दिन की मोहलत दी है। सीएमएचओ ने बताया कि काम पूरा नहीं करने पर इनकी सेवा समाप्त की जाएगी। अंत में सीएमएचओ आरकेएसके अंतर्गत साथिया को यौन रोगों से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी भी दी
10 एएनएम से जवाब तलब सुरक्षित और 30 मई तक-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment