श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए एएसपी के साथ 3 डीएसपी तैनात, बीडीएस भी मोर्चे
चित्रकूट में सोमवती अमावस्या का मेला रविवार शाम से ही प्रारंभ हो गया। दूर-दूर से श्रद्धालु पवित्र नगर पहुंचने लगे थे, जिनको संभालने के लिए पुलिस और एसएएफ के 300 अधिकारी-कर्मचारी बुलाए गए हैं, जिनकी कमान एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन संभाल रहे हैं। उनके साथ चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन, नागौद एसडीओपी माहित यादव और ट्रैफिक डीएसपी प्रभा किरण किरो को तैनात किया गया है, तो दर्जनभर थाना प्रभारी भी मेला ड्यूटी के लिए पहुंचे हैं। ट्रैफिक इंचार्ज औ रिजर्व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि एमपी-यूपी का सीमावर्ती क्षेत्र होने के साथ ही लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना के चलते अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, इसीलिए एसएएफ की दो कंपनियों के साथ बम निरोधक दस्ते की सेवाएं ली जा रही है। बीडीएस ने प्रमुख मंदिरों और अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सघन जांच भी की है। इसके अलावा मंदाकिनी नदी के घाटों पर होमगार्ड और एसडीईआरएफ के प्रशिक्षित दस्ते की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि स्नान के समय कोई भी भक्त डूबे नहीं।
मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी।
कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण
4 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए
सोमवती अमावस्था मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने रविवार शाम को चित्रकूट पहुंचकर परिक्रमा मार्ग समेत प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए निरीक्षण में एसडीएम पीएस त्रिपाठी और एसडीओपी आशीष जैन भी मौजूद थे।
चित्रकूट में सोमवार को लगने वाले
सोमवती अमावस्या मेला की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन के द्वारा 4 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट समेत 3 आरआई व 14 पटवारियों को तैनात किया गया है। सभी राजस्व अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए गए कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्य करने निर्देश