प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

News Desk
By News Desk
2 Min Read

पन्ना जिला मुख्यालय मे एफएसटीसी फ्यूचर सक्सेस प्राइवेट लिमिटे , और ADS डाँस स्टूडियो की छात्राओं ने दी प्रस्तुति कुमकुम टाकिज गजानन पैलेस में हुआ भाभ्य आयोजन संस्था द्वारा किया प्रोत्साहन कार्यक्रम । जिसमे 500 छात्र,छात्राओं और उनके अभिभावक सहित एक हजार से अधिक लोगो ने देखा रंगारम प्रोग्राम । लोगो कि तालियों से गूंज उठा गजानन पैलेस ।
करीब 500 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग पन्ना सहित अन्य जिलों से भी शामिल हुए छात्र-छात्राये।

छात्र-छात्राओं को शिक्षित कर खुद अपने सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली संस्था, एफएसटीसी फ्यूचर सक्सेस प्राइवेट लिमिटे ने, गजानन पैलेस में प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें
करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत एडीएस डाँस स्टूडियो की छात्राओं ने भाभ्य प्रस्तुति दी. डाँस मे अक्सरा सोनी, नन्दनी शर्मा, दीपांशी, देविका, सोनम,रिमझिम, आंशिका , के समूह ने डाँस कर सबका मन मोह लिय । कार्यक्रम में पन्ना सहित अन्य जिलों से भी छात्र-छात्राये शामिल हुए वही कार्यक्रम में शामिल होने आए अमंगनाज निवासी लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि संस्था के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पढ़ाई के साथ-साथ डाँस, सिखकर अपने सपनों को भी पूरा कर रहे हैं यही कारण है कि अधिक से अधिक लोग संस्था से जुड़ रहे हैं।

छात्रा ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डेढ़ सौ रुपए प्रति छात्र के हिसाब से एंट्री फीस जमा करवाई गई है । ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को एक अच्छा प्लेटफार्म दिया गया है ताकि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने सपने को भी पूरा कर सकें और इस संस्थान के माध्यम से उन्हे आगे बड़े प्लेट फार्म मे इन्दौर, और दिल्ली, भी संस्था प्रस्तुति देने ले जायेगी ।

Share This Article
Leave a Comment