(हरदोई टोडरपुर ब्लॉक )के अंतर्गत शाहाबाद कुम्हारआ लोकपुर बीरपुर पारा होते हुए गई रोड पारा तिराहा बाजपेई मोबाईल सॉप के पास पारा निवासी गुरु अरुन मिश्रा और रामप्रकाश राठौर अनंत राम राठौर ने सहयोग करके गन्ने का जूस चलबाया अरुन मिश्रा ने बताया क़ी आज मंगलबार महाबीर का दिन था तो हम लोगो ने प्लान बनाया क़ी सरबत चलबाया जाए राहगीरो और गांव के लोगो क़ो बड़े प्रेम पूर्बक श्रद्धा भाव से सभी क़ो सरबत पिलाया पुन्य के प्रति मास्टर अरुन मिश्रा का सरहनीय कार्य नजर आया? इस मोके पर शारीरिक सहयोग के रूप मे मौजूद रहे जिला अध्यक्ष हरदोई केसरिया हिन्दू बाहनी अमित अवस्थी शशिनाथ अवस्थी पारा विकाश मिश्रा पारा प्रीतू बाजपेई पारा अनिल राठौत छोटा अखिलेश राठौर पारा राठौर सोनू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे? वही दूसरी और मझिला के लोगो ने मझिला के पुल पर सरबत चलबाया मझिला के लोगो ने बताया क़ी आज महाबीर का दिन है तो हम लोगो ने सरबत चलबाया है और राहगीरो क़ो रोककर सरबत पिला रहे है इसी तरह काफ़ी जगह सरबत बटता नजर आया?