पन्ना टाइगर रिजर्व के टाईगरौं की संख्या लगातार बढ रही है । टाइगर अपनी टेरटी बफर जोन एरिया में बनाते जा रहे है । अकोला बफरजोन ऐरिया मे रोजाना पार्यटकों को टाईगरौं के रोमांच कारी विडिओ भी बनाने मिलरहे भ्रमण के दौरान । भीषण गर्मी में जानवरों को भी पीने के पानी की विकराल समस्या से जूझना पड़ रहा है । लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा वन्य प्राणियों के लिए टेंकरों से बनाए गए, पानी के परकुलेशन टैंक में पानी भरा जाता हैं, ताकि ऐक निस्चित स्थान पर पानी मिले । इसी परकुलेशन टैंक मे तैरते और अठखेलियां करते नजर आई बाघ फैमिली।
पर्यटकों ने यह नजारा कैमरे में कैद किया। अकोला वफर क्षेत्र में टी7 और पी234 टाईगर फैमिली गर्मी मे राहत पाने स्विमिंग करते आ रहे नजर।
पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ रही है टाइगर की संख्या-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली
Leave a Comment
Leave a Comment